मुंगेर :जमालपुर पुलिस (Jamalpur Police) ने शहर के एक चर्चित होटल हिलव्यू (Hotel Hillview) में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने लगभग एक दर्जन युवक, युवती के साथ होटल के मैनेजर (Hotel Manager) को हिरासत में ले लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- अररिया: पुलिस ने होटल में की छापेमारी, देह व्यापार में संलिप्त 11 हिरासत में लिये गये
प्रशिक्षु डीएसपी निधि कुमारी (Nidhi Kumari) ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर होटलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में स्टेशन चौक स्थित होटल हिलव्यू (Hotel Hillview) से एक दर्जन युवक -युवती सहित होटल मैनेजर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए दो युवकों को नशे की हालत में पाया गया है. जिसकी जांच कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर होटल मालिक एवं हिरासत में लिए गए युवक-युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कैमूर: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जमालपुर पुलिस (Jamalpur Police) की कार्रवाई से होटल संचालकों में खलबली मच गई. बताते चलें कि जमालपुर में कई वर्षों से देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है. स्टेशन रोड के कई होटल इसको लेकर पूर्व से ही बदनाम रहे हैं. इतना ही नही जमालपुर शहर के ही रामपुर कॉलोनी, दरियापुर, दौलतपुर, मोहनपुर खलासी मोहल्ला, रेलवे टेंपरेरी हॉट, लोको रोड जैसे जगह में भी यह धंधा चोरी-छिपे जारी है.