बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: रैक प्वाइंट नहीं होने से किसानों को परेशानी, कृषि निदेशक को भेजा गया प्रस्ताव - जमालपुर विधायक डॉ अजय सिंह

जमालपुर विधायक डॉ अजय सिंह (Jamalpur MLA Dr Ajay Singh) की पहल पर मुंगेर जिला अधिकारी ने कृषि निदेशक को जमालपुर में उर्वरक रैक पॉइंट बनाने का प्रस्ताव भेजा है. विधायक के इस प्रयास की सभी प्रशंसा कर रहे हैं. अगर रैक पॉइंट बना दिया गया तो किसानों को समय पर यूरिया की आपूर्ति हो सकेगी.

Proposal for making fertilizers rack point in Jamalpur
Proposal for making fertilizers rack point in Jamalpur

By

Published : Jan 19, 2022, 7:51 PM IST

मुंगेर:जिले में किसानों को यूरिया(Proposal for making fertilizers rack point in Jamalpur ) की आपूर्ति समय पर हो इसके लिए जमालपुर विधायक डॉ अजय सिंह प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कृषि सचिव एन श्रवण कुमार एवं कृषि निदेशक से कई चरणों में लंबी बातचीत की है. साथ ही इससे पहले भी विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायक नें सदन में इसे लेकर कई प्रश्न भी उठाए थे.

इस संबंध में मुंगेर जिला कृषि पदाधिकारी ललिता प्रसाद (Munger District Agriculture Officer Lalita Prasad) ने बताया कि, मुंगेर जिले में खरीफ फसल के लिए 14513 मीट्रिक टन और रबी फसल के लिए 25927 मीट्रिक टन अर्थात कुल 40440 मीट्रिक टन उर्वरक की जरूरत होती है. मुंगेर जिला में कोई उर्वरक का रैक पॉइंट नहीं होने के कारण दूसरे जिले से उर्वरक लाना पड़ता है, जो समय पर नहीं आ पाता और समय पर उर्वरक नहीं मिलने के कारण किसानों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाती है.

ये भी पढ़ें-कैमूर में खाद की कालाबाजारी, महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किसान

इस संबंध में विधायक डॉ अजय सिंह ने कहा कि, विधानसभा के मानसून सत्र में कृषि मंत्री से यूरिया आपूर्ति की बात उठाई गई थी, जिसमें माननीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि अनुमानित लक्ष्य के अनुसार केंद्र कृषि खाद की आपूर्ति नहीं कर रहा है. दूसरी तरफ विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने मुंगेर जिले के जमालपुर में रैक पॉइंट बनाने की चर्चा कृषि सचिव से की. कृषि सचिव ने जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जमालपुर में ही उर्वरक रैक पॉइंट स्थापित करने के लिए कृषि निदेशक बिहार पटना को प्रस्ताव भेजा है.

ये भी पढ़ें-बिहार के किसानों का दर्द: पहले डीएपी के लिए दर-दर भटके.. अब यूरिया की आस में रुक रही गेहूं की पटवन

इस विषय पर जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रो देवराज सुमन, डॉक्टर दिनेश, ब्रह्मदेव चौरसिया, अशोक पासवान, अरुण मंडल, विनोद कुमार, राज कुमार मंडल, शिवलाल मंडल, हरिप्रसाद महतो आदि ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की है. सभी ने कहा कि, जब जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सीमेंट, खाद्यान्न आदि का रैक पॉइंट निर्धारित है तो यदि उर्वरक का भी रैक पॉइंट बनाया जाता है तो, किसानों को अल्प अवधि में आसानी से उर्वरक प्राप्त हो सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details