मुंगेरः तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur By-Election) के लिए मतगणना आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगी. सबसे पहले सर्विस वोटरों के पोस्टर मतपत्र की गिनती की जाएगी. उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. सुबह 9:00 बजे से ही मतगणना के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के लिए 2 कमरों में 7-7 टेबल लगाए गए हैं. इसके अलावा पांच टेबल अलग से लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:नीतीश का RJD को जवाब: चुनाव कराना EC का काम, किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं
'164 तारापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य मंगलवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में अवस्थित मतगणना केन्द्र में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ होगा. मतगणना केन्द्र के आसपास, अंदर एवं बाहर संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केन्द्र में प्राधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति होगी. अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, मीडिया कर्मी को निर्गत पहचान पत्र पर ही प्रवेश की अनुमति है. मतगणना परिसर हाॅल के अन्दर झोला, थैला, बीड़ी, सिगरेट, मिट्टी तेल, आग्नेयास्त्र, लाठी, चाकू आदि का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संपूर्ण मतगणना परिसर को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है.'-नवीन कुमार, डीएम
मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रत्येक मतगणना हाॅल में 07-07 टेबल एवं 01 निर्वाची पदाधिकारी टेबल होगा. मतगणना कार्य में प्रयोग हेतु सिर्फ इनका प्रयोग प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा किया जायेगा.