मुंगेर:चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा (By election in Tarapur) में मंगलवार को चुनाव की घोषणा हो गई. इस संबंध में डीएम नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा कि 1 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 1 अक्टूबर से ही नामांकन आरंभ होगा. नामांकन 8 अक्टूबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 11 अक्टूबर को होगी. 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद
प्रेस वार्ता में बताया गया कि 30 अक्टूबर को मतदान होगा. 2 नवंबर को मतगणना मुंगेर जिला के आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है.
'164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 338 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्र पर पीडब्ल्यूडी वोटर यानी दिव्यांग वोटर के पहुंच के लिए रैंप बना रहेगा. तारापुर विधानसभा में कुल 3,27,229 मतदाता हैं. जिसमें 1,75,994 पुरुष, 1,51,227 महिला तथा थर्ड जेंडर 8 हैं. 1443 सर्विस वोटर हैं. पिछले बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2015 में तारापुर विधानसभा में 52.18% तथा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में 53.71% मतदान हुआ था. वज्रगृह एवं मतगणना भवन आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाया जाएगा.'-नवीन कुमार, मुंगेर डीएम
डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान चुनाव हो रहा है. इसलिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन प्राथमिकता से करना है. सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी. सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन भी किया जाएगा.