मुंगेर:श्री गुरुनानक देव जी महाराज का554वां प्रकाशोत्सव पर सोमवार को श्री गुरूसिंह सभा मंदिर गुरुद्वारा जमालपुर परिसर में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया. सुबह से शब्द-कीर्तन एवं अरदास से शुरू हुआ जो देर संध्या तक कार्यक्रम जारी रहा. सुबह 10 बजते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. दिन चढ़ते ही जो बोले सो निहाल-सतश्री अकाल और वाहे गुरू जी की खालसा,वाहे गुरू जी की फतह के जयकारों से श्री गुरुसिंह सभा परिसर गुंजायमान हो उठा.
गुरुद्वारा जमालपुर में मना प्रकाश पर्व:प्रकाशोत्सव और गुरू के विशाल लंगर में लोगों ने शिरकत की.अमृतसर से आए रागी जत्था सरदार सुखविंदर सिंह, सरदार विक्रम सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह ने भजन-कीर्तन और अमृत गुरबाणी कथा से निहाल किया. समारोह की अध्यक्षता श्री गुरुसिंह सभा, गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने की और संचालन सचिव बलविंदर सिंह आहलूवालिया ने किया.
रागी जत्था ने सुनाया एक से बढ़कर एक भजन:अमृतसर की रागी जत्था के सरदार सुखविंदर सिंह,सरदार विक्रम सिंह,सरदार गुरुचरण सिंह ने प्रकाशोत्सव पर भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को भक्ति के सागर में डूबो दिया. उन्होंने सतगुरू नानक प्रगटिया-मिटी धुंध जग चानण होआ एंव एको है भाई एको है, साहिब मेरा एको है तथा नानक नाम जहाज है जैसे भजनों एवं व्याखानों से वातावरण भक्तिमय कर दिया है.