मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 में एडमिशन के लिए पोर्टल लांच किया गया है. इसके माध्यम से अब छात्र घर बैठे-बैठ या किसी साइबर कैफे से नामांकन का आवेदन कर सकते है. इससे विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में नामांकन किया जा सकेगा.मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रंजीत वर्मा और प्रति कुलपति प्रो. कुसुम कुमारी ने स्नातक पार्ट -1 में एडमिशन के लिए इस पोर्टल को लांच किया.
इस मौके पर कुलपति रंजीत वर्मा ने बताया की मंगलवार से कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया आरम्भ हो गई है.अब विश्वविद्यालय के साइट पर जाकर कोई भी छात्र किसी भी कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन कर सकता है. साथ ही ऑनलइन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा. इसके लिए आवेदन के साथ ही पेमेंट गेटवे का लिंक मिलेगा, जिसपर जाकर वे शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.
2007 से की जा रही थी कोशिश