मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) 11 चरणों में होने हैं. मुंगेर जिले (Munger District) में प्रथम चरण तारापुर प्रखंड में होगा. यहां 24 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि टेटिया बंबर प्रखंड दूसरे चरण में चुनाव होना है. जहां 29 सितंबर को मतदान होगा. मतदान के लिए मतदान सामग्री को पैक करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मतदान कर्मी संग्रहालय हॉल में मतदान सामग्री थैले में पैक कर रहे हैं. जिससे समय रहते मतदान दल को सामग्री मुहैया करायी जा सके.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः तीसरे चरण के पहले दिन नौबतपुर-बिक्रम प्रखंड में 598 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
सामग्री कोषांग की ओर से प्रथम चरण के तहत तारापुर प्रखंड के 110 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे. इसके लिए मतदान सामग्री का पैकेट तैयार किया गया. वहीं टेटिया बंबर में होने वाले चुनाव को लेकर मतदान सामग्री का पैकेट तैयार किया गया.