मुंगेर:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. इस बीच मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड (Polling in Sangrampur Block) में मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी (EVM Defective) आ गई. जिसके कारण करीब तीन घंटे के लिए मतदान का कार्य बाधित रहा था. ऐसे में मतदाता अपने मतदान के इंतजार में मतदान केंद्र पर बैठे रहे.
यह भी पढ़ें -बाढ़ में डूबे स्कूल को भी बना दिया मतदान केंद्र, सड़क पर टेंट लगाकर हो रही है वोटिंग
बता दें कि जिले के संग्रामपुर प्रखंड में कटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 3 में स्थित पतघागर पंचायत भवन में बने मतदान केंद्र संख्या 35 पर मतदान के दौरान ईवीएम खराब हो गया है. ईवीएम खराब होने से लगभग 1 सौ से अधिक मतदाता सुबह 8 बजे से ही मतदान करने के इंतजार में मतदान केंद्र पर बैठे हैं. मतदाताओं ने कहा कि सुबह 7 बजे से लाइन में खड़े थे. वहीं, 8 बजे बताया गया कि ईवीएम खराब हो गया है. जिसके कारण 11 बजे सुबह तक बैठना पड़ा.