मुंगेर: लोकसभा चुनाव में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गुरूवार को जब चिराग पासवान के पक्ष में वोट करने की अपील के लिए सीएम नीतीश कुमार तारापुर पहुंचे. तो वहां एक अजीब नजारा देखने को मिला. आरएस कॉलेज प्रांगण में दर्जनों नाबालिग बच्चे कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बीच हाथ में झंडा और सिर पर टोपी लगाए नारे लगाते दिखे.
झंडा लेकर नारे लगाते दिखे दर्जनों नाबालिग
एनडीए की ओर से आयोजित चुनावी सभा में 10-15 साल के छोटे बच्चे हाथों में पार्टी का झंडा, सिर पर टोपी और गले में पार्टी का पट्टा लगाकर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वहीं जब उन बच्चों से पूछा गया कि यह झंडा किसने दिया है तो बच्चों का जवाब हैरान कर देने वाला था.
50-50 रुपये देकर बच्चों से प्रचार
पूछने पर बच्चों ने बताया कि हम लोगों को 50-50 रुपये देकर पार्टी का झंडा और टोपी लगा कर घूमने के लिए बोला गया है. जब बच्चों से पूछा गया है कि तुम सभी को किसने बुलाया है और किस ने पैसे दिए हैं. तो कुछ बच्चों ने बताया कि मुझे पैसा शकुनी चौधरी से मिला तो किसी ने मेवालाल चौधरी का नाम लिया.
हाथ में झंडा लेकर चुनाव प्रचार करते नौनिहाल नीतीश कुमार की जनसभा
दरअसल जमुई लोकसभा क्षेत्र के मुंगेर जिले में पड़ने वाले तारापुर विधानसभा स्थित आरएस कॉलेज मैदान में जमुई से लोजपा सांसद प्रत्याशी चिराग पासवान की चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. चुनावी सभा को संबोधित करने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भी तारापुर पहुंचे थे.
अब यहां सवाल यह उठता है कि इस चुनावी अखाड़े में नेता भीड़ जुटाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. चुनावी सभाओं में जनता की भीड़ ज्यादा दिखाने के लिए पार्टी के प्रत्याशी और आयोजक गरीब बच्चों को महज 50 रुपये की लालच देकर दिन भर कड़ी धूप में खड़े रहने को मजबूर करते हैं.