मुंगेर:बिहार के मुंगेर में सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी घायल (Policeman Injured In Road Accident) हो गए है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा एप्रोच पथ के पास की है. यहां रविवार की रात छापेमारी करने जा रहे मुफस्सिल थाना की पुलिस का वाहन 10 फीट गहरे खाई में जा गिरी. गाड़ी गड्ढे में पलटने से सभी पुलिसकर्मी वाहन में ही फंसे रह गए. किसी तरह पुलिस कर्मियों ने वाहन का शीशा तोड़कर बाहर निकले. इस दुर्घटना में सात पुलिस के जवान घायल हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक दो पुलिसकर्मियों के कमर की हड्डी टूटी है.
यह भी पढ़ें -बगहा में रफ्तार का कहर, बेकाबू बोलेरो के पलटने से एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी
शीशा तोड़कर वाहन से बाहर निकले पुलिसकर्मी:घटना के संबंध में घायल मुफस्सिल थाना के चौकीदार रघुनंदन ने बताया कि हम लोग वाहन में तेल भरवा कर वापस एप्रोच पथ पर जा रहे थे. तभी लाल दरवाजा के पास 10 फीट गहरी खाई में वाहन पलट गया. वाहन पलटने से वाहन का दरवाजा ऑटोमेटिक बंद हो गया. हम लोग गाड़ी में फंस गए. हम लोग वाहन के अंदर ही मदद के लिए चिल्ला रहे थे. लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा. हम लोगों ने किसी तरह वाहन का शीशा अपने बंदूक के बट से तोड़ा और वाहन से बाहर निकले. तब तक हम लोगों के पीछे दूसरी वाहन आई. हम लोगों को उठाकर सदर अस्पताल लाया. अगर हम लोग शीशा तोड़कर बाहर नहीं निकलते तो बड़ी घटना भी घट सकती थी.