मुंगेर :बिहार के मुंगेरमें रविवार की रात ब्यूटी पार्लर में सजने आई दुल्हन को गोली मारने वाला पुलिस का जवान गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी बिहार पुलिस के जवान अमन कुमार को पुलिस ने किला परिसर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी बलराम सिंह का पुत्र अमन कुमार गौरव के रूप में की गई है. वह पटना में एंटी राइट बटालियन में पदस्थापित है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें : Bihar Crime: ब्यूटी पार्लर में मेकअप ले रही दुल्हन को सिपाही ने मारी गोली, जानें मामला
सिक लीव लेकर पटना से मुंगेर आया था: पूछताछ में पता चला है कि वह सिक लीव लेकर पटना से मुंगेर आया था. रविवार की रात युवती की शादी होनी थी. वह तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. इसी दौरान बिहार पुलिस के जवान प्रेमी ने पार्लर में घुसकर दुल्हन पर गोली चला दी थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी. वहीं सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अमन कुमार से पूछताछ की गई है. उसने बताया कि वह युवती से एकतरफा प्यार करता था. वह युवती को गोली नहीं मारना चाहता था. पटना में 18 मई को उसे पता चला कि युवती की शादी होने वाली है.
"ब्यूटी पॉर्लर में दुल्हन को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे किला परिसर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार से पूछताछ की जा रही है. वह युवती से एकतरफा प्यार करता था."- राजेश कुमार,सदर डीएसपी
19 मई को मिलने के आया था गांव: पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमन कुमार ने बताया कि 19 मई को उसने गांव में ही लड़की से मिलने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. 21 मई को लड़की की शादी थी. अमन को पता चला कि शाम को वह तैयार होने के लिए कस्तूरबा वाटर स्थित जावेद हबीब ब्यूटी पार्लर जाने वाली है. तभी वह भी ब्यूटी पार्लर पहुंच गया. जहां दोनों बातचीत कर रहे थे,लेकिन युवती उसके प्यार को अपनाने के लिए तैयार नहीं थी. इसी बीच गुस्से में आकर उसने युवती पर गोली चला दी.
खुद को उड़ाना चाहता था जवान: उसने बताया कि युवती पर गोली चलाने के बाद उसने दूसरी गोली खुद की कनपट्टी पर पिस्टल रखकर भी चलानी चाही, लेकिन गोली पिस्टल में फंस गई और पिस्टल नीचे गिर गया. इस बीच ब्यूटी पार्लर के एक स्टाफ ने उसे पकड़ना चाहा लेकिन वह उसे झटका देकर वहां से भाग निकला. घायल दुल्हन के बयान पर कासिम बाजार थाना में अमन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद किला परिसर में आरोपी के रहने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
घायल युवती का चल रहा इलाज: वहीं दूसरी ओर गोली से घायल युवती का इलाज सफिया सराय स्थित मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल में चल रहा है. जहां वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टर के अनुसार उसके चेस्ट में सर्जिकल इनफाइजमा की शिकायत है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन,एक खोखा और तीन जिंदा कारतूस के साथ खून से सना घायल युवती का चप्पल बरामद किया था. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.
बेटी के ठीक होने के बाद होगा सिंदूरदान: घायल युवती के परिजन दूल्हा के पिता से सिंदूरदान की रस्म अदा करने का दबाव बना रहे थे. सोमवार की सुबह करीब 3 बजे तक समाज के कई लोगों ने सिंदूरदान कराने का दबाव बनाया. इस बीच लड़के वाले ने शादी करने से मना तो नहीं किया, लेकिन यह कहकर कन्नी काट लिया कि अभी सिंदूरदान करने वाली स्थिति नहीं है. घायल लड़की को पहले ठीक होने दीजिए. उसके बाद शादी की रस्म होगी.