बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला को अश्लील मैसेज भेजता था पुलिस जवान, अर्जी लेकर पहुंची SP कार्यालय - Munger Police

मुंगेर के कासिम बाजार थाना में तैनात पीटीसी पुलिस जवान गोरखनाथ पर एक महिला ने अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाते हुए एसपी से इसकी शिकायत की. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करते हुए जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

RAW
RAW

By

Published : Jul 17, 2021, 8:42 PM IST

मुंगेर: पुलिस (Munger Police) पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है लेकिन मुंगेर में एक महिला पिछले कई दिनों से पुलिस से ही परेशान थी. दरअसल कासिम बाजार थाना में तैनात पीटीसी पुलिस जवान महिला को अश्लील मैसेज (Obscene Message) भेजता था. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एसपी जेजे रेड्डी (SP JJ Reddy) से की. जिसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं महिला की उम्र संबंधी जांच के लिए मेडिकल जांच भी करवाया गया.

यह भी पढ़ें-पुनपुन CO को धमकी देने और अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार

कासिम बाजार थाना में तैनात पीटीसी पुलिस जवान गोरखनाथ पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाते हुए एक शादीशुदा महिला ने एसपी जेजे रेड्डी को उस पर करवाई के लिए आवेदन दिया है.

'मोबाइल पर जवान पिछले कई दिनों से अश्लील मैसेज भेज रहा है. बार-बार इस तरह का मैसेज नहीं भेजने के लिए मना कर रही थी. लेकिन वह नहीं माना, अब तो वह अश्लील वीडियो भी भेजने लगा था. इससे परेशान होकर हम एसपी को उसके खिलाफ आवेदन दिये हैं.'- पीड़ित महिला

दरअसल शादीशुदा महिला सास ससुर एवं पति से झगड़ा होने के बाद कासिम बाजार थाने में इसकी शिकायत करने पहुंची थी. तभी वहां के जवान ने महिला का नंबर ले लिया था. और उसके बाद उसे अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया.

वहीं पुलिस के जवान द्वारा महिला को पहले अश्लील मैसेज और अब अश्लील वीडियो भेजने की चर्चा सरेआम हो रही है. इससे पुलिस की भी बदनामी हो रही है. जिस कासिम बाजार थाना में आरोपी ड्यूटी करता था उसी थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कराई गई है.

इस संबंध में एसपी ने कहा कि "अश्लील मैसेज भेजने वाले जवान को बुलाया गया, जवान एवं महिला दोनों का मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है. मुंगेर अनुमंडल डीएसपी एवं कासिम बाजार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. आरोप लगाने वाली महिला के आवेदन के आलोक में कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. महिला का 164 का बयान दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं."

बताया जाता है कि पुलिस जवान महिला से एक तरफा प्यार करता था. महिला से उसने अपने प्यार का इजहार किया तो महिला ने मना कर दिया. उसके बाद एकतरफा प्यार में पुलिस जवान ने महिला को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए. महिला के मना करने पर भी उसने मैसेज भेजना बंद नहीं किया. हद तो तब हो गई जब इस सिरफिरे आशिक ने महिला को अश्लील वीडियो भी भेजने शुरू कर दिए. थक हारकर महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की जिसपर त्वरित कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details