बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, 15,500 के जाली नोट बरामद - छापेमारी कर जाली नोट बरामद किया

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोट का कारोबार करने वाले के घर छापेमारी की है. हालांकि इस दौरान मो. परवेज घर से गायब मिला. लेकिन उसकी पत्नी से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

जाली नोट बरामद
जाली नोट बरामद

By

Published : Jan 8, 2021, 12:07 PM IST

मुंगेर:मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बरदह इलाके में छापेमारी कर 15,500 मूल्य के नकली नोट बरामद किया है. इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बरामद नोट 200 और एक 100 की नोट है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरदह पहाड़ गांव निवासी मो. साहगीर के पुत्र मो. परवेज के घर से अवैध 15 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किया है. इस दौरान मो. परवेज घर से गायब मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने दी है.

पुलिस ने जाली नोट बरामद किया.

मो. परवेज ने 200 का जाली नोट कटारिया, पूरबसराय, चोरंबा, शादीपुर सहित कुछ स्थानों पर चलाया गया था. इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. नोट जाली होने के बाद संबंधित व्यक्ति के माध्यम से इसकी जानकारी स्थानीय थाने को भी दी गई. जाली नोट को हम लोगों ने विशेषज्ञ के माध्यम से जांच करवाया. जांच के दौरान नोट के जाली होने पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मो. परवेज के घर छापेमारी की.-मानवजीत सिंह ढिल्लों, एसपी

जाली नोट बरामद.

पत्नी की भी हो सकती है गिरफ्तारी
इस बरामद किए गए नोट में 200 के 3 नोट और 100 के 149 जाली नोट शामिल है. पुलिस ने बताया कि मो. परवेज की तलाश की जा रही है. वहीं एसपी ने बताया कि उसकी पत्नी की इसमें संलिप्तता साबित होने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details