बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 8 साल तक किया दुष्कर्म, फरार हुआ तो पुलिस ने चिपकाया कुर्की का नोटिस - Munger news in hindi

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में फरार आरोपी के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने कहा कि आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की जब्त की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Police pasted notice at absconding accused house
Police pasted notice at absconding accused house

By

Published : Jul 22, 2021, 5:42 PM IST

मुंगेर:प्रेम प्रसंग (Love Affairs) मामले में फरार चल रहे प्रेमी युवक के घर अनुमंडल पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया (Police Pasted Notice) है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा ढोल बजाकर और माइकिंग के द्वारा गांव में सूचना प्रसारित की गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर युवक ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -बक्सर में इंसानियत शर्मसार : एक लड़की से सात लोगों ने अलग-अलग जगहों पर किया रेप

दरसल, गांव की ही एक युवती ने फरार प्रेमी युवक के विरुद्ध तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया था कि युवक ने उससे शादी का प्रलोभन देकर 8 वर्षों तक यौन शोषण किया और शादी करने से इनकार कर फरार हो गया है.

पीड़िता ने बताया कि लंबे अरसे से वो मेरी भावनाओं के साथ खेलता रहा. शादी के वादे से बांधकर मेरा फायदा उठाता रहा. इसी बीच 24 अक्टूबर 2020 को मजबूरी में लड़के के कहने पर घर से भागना पड़ा. पीड़िता ने बताया कि घर से भागने के बाद जब मैंने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद 26 अक्टूबर 2020 को घर वापस आ गई.

युवती ने बताया कि युवक उससे पीछा छुड़ाने का दबाव बना रहा है. इस संबंध में युवती ने पुलिस से गुहार लगाई कि युवक जहां कहीं भी है, उसे ढूंढ कर जल्द से जल्द निकाला जाए और कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए हम दोनों का विवाह करा दिया जाए.

एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि काफी लंबे समय से कथित प्रेमी फरार चल रहा है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उनके घर इश्तेहार चिपकाया गया है. अगर वह नहीं आए तो फिर कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -

आशिक मिजाज डॉक्टर, पिता का नाम और हक के लिए परेशान बीवियां

मुजफ्फरपुर: शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया दुष्कर्म, शिकायत दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details