मुंगेर:बिहार के मुंगेर मेंपुलिस पदाधिकारियों का सम्मानित किया (Police officers honored in Munger) गया. पुलिस लाइन में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों का सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई. इस मौके पर मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसपी और डीआईजी संजय कुमार ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बीते दिनों मुहर्रम, दुर्गा पूजा, चेहल्लुम, दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा में विधि व्यवस्था का संधारण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर ड्यूटी में तैनात अपना फर्ज बखूबी निभाने वाले प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सम्मान समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंं-अमित शाह ने असम पुलिस को ‘प्रेसीडेंट्स कलर’ से किया सम्मानित
पुलिस पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित :इस सम्मान समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे, डीआईजी संजय कुमार, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एएसपी अभियान कुणाल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में एडीएम अमरेंद्र शाही, हवेली खड्गपुर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार झा, तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता विवेक सुंगध, एएसपी अभियान कुणाल कुमार, कई प्रखंडों के बीडीओ, सीओ सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों व एक दर्जन पुलिस बलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, पुलिस पदाधिकारी में हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कई पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित :मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडेय ने मुंगेर एसपी और डीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के लोग एक साथ बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में सभी पर्व व त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं.
'विगत 2 वर्षों के दौरान मुंगेर में अधिकारियों के बीच अच्छे तालमेल की वजह से हर क्षेत्र में कार्य किया गया है. पर्व त्योहारों में भी अच्छे तालमेल की वजह से देश भर में विख्यात माने जाने वाला मुंगेर दुर्गा विसर्जन कराने में पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई है.'- नवीन कुमार, डीएम
'जिले में दुर्गा पूजा, मुहर्रम और काली पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें आप लोगों की भागीदारी बहुत अच्छी थी.'- संजय कुमार, डीआईजी