बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः लिट्टी चोखा के साथ पुलिस मित्र कार्यक्रम की शुरुआत

जमालपुर शहर के लोगों ने पुलिस के स्वागत के लिए लिट्टी चोखा का इंतजाम किया. साथ ही लोगों को गरम चाय भी सर्व की. लिट्टी चोखा खाते हुए पुलिस पब्लिक मित्र आज से रात 11 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक जमालपुर के विभिन्न इलाके में पैदल घूम कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे.

munger
munger

By

Published : Dec 14, 2020, 8:12 PM IST

मुंगेरः जिले में लिट्टी चोखा के साथ पुलिस मित्र कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. जमालपुर के विभिन्न इलाके में पब्लिक पुलिस मित्र बन कर पहरा देते हैं. देर रात जमालपुर के जुबली वेल चौक से लिट्टी चोखा और चाय के साथ सदर एसडीपीओ नंद जी ने पुलिस मित्र को पहरा देने के लिए रवाना किया. ठंड के मौसम में पुलिस की गश्ती अलग चलती है और पुलिस मित्र अलग पैदल गश्ती करते हैं. ताकि इलाके में चोरी, डकैती की घटना पर लगाम लग पाए.

5 सालों से संचालित हो रहा पुलिस मित्र समूह
ठंड के मौसम में चोरी-डकैती की घटना बढ़ जाती है. वर्तमान में लगातार बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री भी इससे चिंतित हैं. इसे लेकर सीएम ने एक महीने में तीन बार समीक्षा बैठक की. साथ ही पुलिस को पैदल गश्ती करने के निर्देश दिए. मुंगेर जिले के जमालपुर शहर में अपराध को रोकने के लिए पिछले 5 सालों से पुलिस मित्र समूह संचालित हो रहा है.

पुलिस मित्र कार्यक्रम की शुरूआत

असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी नजर
जमालपुर शहर के लोगों ने पुलिस के स्वागत के लिए लिट्टी चोखा का इंतजाम किया. साथ ही लोगों को गरम चाय भी सर्व की. लिट्टी चोखा खाते हुए पुलिस पब्लिक मित्र आज से रात 11 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक जमालपुर के विभिन्न इलाके में पैदल घूम कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. इलाके में गश्ती कर रहे पुलिस अधिकारी भी समय-समय पर उनसे मिलकर सूचना प्राप्त करेंगे. यह प्रयोग पिछले जमालपुर में काफी कारगर साबित हुआ है. मुंगेर जिले में पुलिस फ्रेंडली बन रही है. जमालपुर शहर में पब्लिक के साथ पुलिस का बेहतरीन समन्वय है. जमालपुर में पुलिस पब्लिक मित्र फिर से एक्टिव हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details