बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में अब सड़कों के साथ-साथ गली में शराबियों को ढूंढेगी पुलिस, ब्रेथ एनलाइजर से होगी जांच - etv bharat news

मुंगेर में होली के त्यौहार पर शराबियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अभियान (Action on alcoholics in Munger) चलाया है. इस अभियान के द्वारा पुलिस गांव और गलियों में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी.

Testing of alcoholics with breath analyzer
शराबियों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच

By

Published : Mar 12, 2022, 10:20 PM IST

मुंगेर:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar ) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी जारी है, वहीं, होली के त्यौहार से पहले शराबियों और नशेड़ियों पर कार्रवाई करने के लिए बिहार पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. इसके लिए सभी थाने को ब्रेथ एनालाइजर मशीन दी गई है. जिससे गश्ती के दौरान पुलिस गांव की गलियों में पैदल पहुंचेगी और जहां लोग खड़े दिखाई देंगे, उनसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच (Testing of alcoholics with breath analyzer) करेगी. अगर शराब पीने की पुष्टि हुई तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. नहीं तो धन्यवाद कहकर पुलिस आगे बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुंगेर-खगड़िया का नया पुल बना हादसे का सेतु, एक महीने में 30 से ज्यादा लोग घायल

इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शांति समिति की बैठक में उन्होंने सभी सदस्यों को इस बात की सूचना दे दी है कि अब पुलिस अब उनके गली-गांव में गश्ती के ब्रेथ एनालाइजर में फूंकने के लिए बोलेगी. फूंक मारने पर कोई शराब का सेवन किये मिला तो उसे सीधे भेज दिया जाएगा.



वहीं, इस पूरे मामले में राजद नेता आदर्श कुमार राजा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति होली के दिन घर के दरवाजे पर बच्चों के साथ होली मना रहा है तो क्या उससे भी फूंक मरवाया जाएगा. यह गलत है, प्रशासन अब निजता को दरकिनार कर रही है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत के बाद शराबबंदी पर सवाल, पहले भी 50 लोग गंवा चुके हैं जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details