मुंगेर: जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ के साथ हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि कंपनी के स्टाफ ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसने कलेक्शन के पैसे को हड़पने के लिए लूट की झूठी योजना बनाई थी.
स्टाफ ने ही रची थी लूट की साजिश
गौरतलब है कि 18 जुलाई को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के महकोला के पास अवस्थित यात्री पड़ाव के पास एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ के साथ लूट की घटना हुई थी. घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और मामले का उद्भेदन किया.
लूट मामले पर जानकारी देते राकेश कुमार, प्रभारी एसपी, मुंगेर पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन
मुंगेर के प्रभारी एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ उपेंद्र कुमार ने कलेक्शन के पैसों को हड़पने के लिए लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने अज्ञात अपराधियों द्वारा 1 लाख 18 हजार 555 रुपये के साथ मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाभी लुटे जाने की बात कही गई थी. गहन जांच के बाद पता चला कि उपेंद्र कुमार ने ही अपने चचेरे भाई पंकज कुमार के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. पूछताछ में पंकज की निशानदेही पर पुलिस ने सारा सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है.