मुंगेर: बिहार में दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) के लिए हो रहे उपचुनाव(Bihar By Election) का प्रचार थम गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly Constituency) के टेटियाबम्बर प्रखंड के जगन्नाथ प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस दौरान कुछ युवाओं ने हंगामा किया था. युवाओं ने नौकरी की मांग लिखी तख्ती दिखाई थी.
यह भी पढ़ें-तारापुर: चुनाव प्रचार करने आए नीतीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हंगामे के बीच CM ने पूरा किया भाषण
मुख्यमंत्री से रोजगार की मांग करना युवाओं को भारी पड़ा. इनमें से आठ युवकों (गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, शंभू कुमार, छोटू कुमार, मन्नू कुमार, वरुण कुमार, अजय कुमार और महेश कुमार) को पुलिस मंगलवार देर रात घर से उठाकर ले गई. सभी को रात भर थाना में बैठाकर रखा गया. बुधवार सुबह सभी को छोड़ा गया. सभी युवक टेटियाबम्बर गांव के रहने वाले हैं.