बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Crime News: राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार - bihar police

मुंगेर (Munger) में पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार एवं लूटा हुआ सामान भी बरामद हुआ है.

राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़
राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

By

Published : Jun 25, 2021, 2:24 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाटकरने वाले गिरोह कई इलाकों में सक्रिय हैं. आए दिन अलग-अलग इलाकों में लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. इसी क्रम में 22 जून को कासिम बाजार थाना (Kasim Bazar Police Station) क्षेत्र के हेरुदीयरा तीन बटिया के पास रात दस बजे लगभग आधा दर्जन वाहनों में सवार यात्रियों से लूटपाट की घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Police को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार

दो लूटेरे गिरफ्तार
इस संबंध में पीड़ित राहगीरों में कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा के रहने वाले सोनू ने कासिम बाजार थाना में इस घटना को लेकर शिकायत की थी. इस आवेदन के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ही अलग-अलग इलाकों से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि 4 दिन पूर्व ही कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरू दियारा तीन बटिया के पास छिनतई की घटना हुई थी.

इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया. 4 लोगों को लूट का सामान छिपाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime News: आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

लूट का सामान बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उसमें कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग, पटना रोड के रहने वाले दिलीप चौधरी का पुत्र रंजन चौधरी, मनोज चौधरी का पुत्र विशाल कुमार, मोकबिरा चंय टोला के कृष्णा मण्डल उर्फ काको के दो पुत्र फोटोस कुमार एवं राजू कुमार, सोहिन्द्र मण्डल का पुत्र तुलसी कुमार, सुरेंद्र मण्डल का पुत्र नीरज कुमार, हेरुदीयरा के परमेश्वर यादव का पुत्र छोटू उर्फ सतीश कुमार एवं बड़ी मिर्जापुर के राजेश यादव का पुत्र राजन कुमार शामिल है.

इन लुटेरों के पास से लूटे गए सामानों में आवेदक सोनू मंडल का वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड सहित एक देसी कट्टा, 4 कारतूस, एक पुराना पर्स, दो मोबाइल फोन, 4500 रुपये नकदी की बरामदगी की गयी है.

ये भी पढ़ें-सड़क पर कील बिछाकर करता था लूटपाट, गिरोह का सरगना गिरफ्तार

'लूटकांड में चार लुटेरे शामिल थे, इसमें दो लुटेरे अभी फरार हैं. सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है.': नंद जी प्रसाद, एसडीपीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details