मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाटकरने वाले गिरोह कई इलाकों में सक्रिय हैं. आए दिन अलग-अलग इलाकों में लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. इसी क्रम में 22 जून को कासिम बाजार थाना (Kasim Bazar Police Station) क्षेत्र के हेरुदीयरा तीन बटिया के पास रात दस बजे लगभग आधा दर्जन वाहनों में सवार यात्रियों से लूटपाट की घटना हुई थी.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Police को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार
दो लूटेरे गिरफ्तार
इस संबंध में पीड़ित राहगीरों में कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा के रहने वाले सोनू ने कासिम बाजार थाना में इस घटना को लेकर शिकायत की थी. इस आवेदन के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ही अलग-अलग इलाकों से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि 4 दिन पूर्व ही कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरू दियारा तीन बटिया के पास छिनतई की घटना हुई थी.
इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया. 4 लोगों को लूट का सामान छिपाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.