बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: लॉकडाउन को लेकर सख्त हुई पुलिस, फ्लैग मार्च कर दिया संदेश - police warns people by flag march

लॉकडाउन के 17 दिन बीत जाने के बाद भी जिले के लोग घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे थे. ऐसे लोगों से ही निपटने के लिए जिले की पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Apr 10, 2020, 5:36 PM IST

मुंगेर:जिले में लोग अभी भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. सुबह-शाम सब्जी मंडी, फल मंडी के अलावे किराना दुकानों पर भीड़ नजर आती है. लोग बेवजह घर से निकल कर सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. ऐसे ही नियम तोड़ने वालों के लिए अब मुंगेर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी है.

बता दें कि अब मुंगेर पुलिस बिना वजह सड़क पर घूमने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी. 15 किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस ने लोगों को सचेत किया है. वहीं, पुलिस के साथ में टाइगर मोबाइल, वज्र वाहन और कई थानों के पुलिसकर्मी भी शामिल हुए.

लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की चेतावनी

आवारागर्दी करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
बताया जाता है कि जिले में लॉकडाउन के दौरान बेवजह लोग सड़क पर आवारागर्दी करते रहते हैं. पुलिस अगर टोकती है तो वो कोई न कोई बहाना बनाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर मटरगश्ती करने आगे बढ़ जाते हैं. इसीलिए अब मुंगेर पुलिस ने बिना काम के घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी. इसके लिए हरेक चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

लॉकडाउन को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

इन इलाकों से गुजरा काफिला
मुंगेर आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर मुंगेर सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में लगभग आधे दर्जन थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च एक नंबर ट्रैफिक भगत सिंह चौक से कौड़ा मैदान चौक, खानका रहमानी चौक, चूहा बाग चौक, लल्लू पोखर चौक, पटेल चौक, गांधी चौक, मीर गयास चौक, पूरब सराय चौक , माधोपुर, सुभाष चौक, नया गांव, श्यामपुर, बासुदेवपुर, लाल दरवाजा होते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजर कर लगभग 15 किलोमीटर तक पैदल फ्लैग मार्च किया.

फ्लैग मार्च कर लोगों को दी गई चेतावनी

लोगों से घरों में ही रहने की अपील
इस फ्लैग मार्च में लगभग 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे. सबसे आगे पैदल मार्च कर रहे पुलिसकर्मियों के बाद मोटरसाइकिल पर सवार 2 दर्जन से अधिक टाइगर मोबाइल, फिर खुद एएसपी सदर हरिशंकर कुमार, कासिम बाजार थाना प्रभारी शैलेश कुमार, कोतवाली प्रभारी, बेलन बाजार, बेट्वन बाजार, बासुदेवपुर, पूरब सराय फाड़ी के एसएचओ का काफिला, इसके बाद बज्र वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान काफिले में शामिल रहे. वहीं, पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घर में ही रहने की अपील कर रहे थे.

लॉकडाउन को लेकर सख्त हुई पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details