मुंगेर:मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल अंतर्गत हरपुर थाना के पुलिस जवान के द्वारा जांच के नाम पर एक राहगीर के साथ मारपीट ( Police Beaten Up Young Man For Not Wearing Mask In Munger) करने का वीडियो गुरुवार की शाम से तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि, हरपुर थाना के सामने मंदिर के पास मास्क एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में हरपुर थाना में कार्यरत पुलिस के जवान ने मास्क नहीं रहने पर एक युवक की लातों से जमकर पिटाई कर दी. पुलिस कर्मी की पहचान हरपुर थाना में पदस्थापित जवान मुन्ना राम (Jawan Munna Ram posted in Harpur police station) के रूप में हुई है.
पढ़ें- मधेपुरा में झंडा फहराने के लिए हुआ मैडम और सर के बीच झगड़ा, देखें वीडियो
वीडियो (Police marpit Video Viral In Munger) में युवक कह रहा है कि, आप मां को संबोधित कर गालियां ना दें और मुझे आप लात से मारे हैं, यह बिल्कुल गलत है. वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि, युवक जब पुलिसकर्मी से शिकायत कर रहा है कि आपने मुझे क्यों मारा और गालियां क्यों दी? इस पर वह पुलिसकर्मी एक बार फिर भड़क जाता है और ऑन कैमरा युवक के साथ लातों से पिटाई करना शुरू कर देता है. कभी सामने से पिटाई करता है तो अन्य पुलिसकर्मी जब बचाव करने आते हैं तो पीछे जाकर उसे लात से मारता है. वहीं वीडियो में वह गालियां भी दे रहा है. ऐसे में पुलिस कर्मी के कार्य पर सवालिया निशान लग रहा है. यह वीडियो तेजी से जिले में वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: लूट और हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद