बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: सीएसपी संचालक अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार - Police raid

मुंगेर के तारापुर थाना में गुप्त सूचना पर पुलिस ने सीएसपी संचालक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान अवैध हथियार के साथ कई सामान बरामद किया गया.

Idici
Idid

By

Published : Jul 17, 2020, 7:32 PM IST

मुंगेर:तारापुर थाना की पुलिस ने सीएसपी संचालक अमित कुमार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ 31 जिंदा कारतूस और एक फरसा बरामद किया. तारापुर थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि तारापुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा कॉलोनी निवासी अमित कुमार जो सीएसपी संचालन का काम करता है, उसके घर में अवैध हथियार और भारी मात्रा में गोली है.

छापेमारी में कई सामान बरामद
इसी सूचना पर तारापुर थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताए हुए घर पर छापेमारी की. छापेमारी में एक अवैध देशी राईफल, 3.15 एमएम का 17 पीस जिंदा कारतूस, और 12 बोर का 16 पीस जिंदा कारतूस एवं एक फरसा पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने इस दौरान अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सीएसपी संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके पूर्व के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. यह पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details