मुंगेरःजिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 55 हजार रुपए नगद, एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और एक कार जब्त की है. मामला हेमजापुर ओपी क्षेत्र का है.
मुंगेरः लूट की योजना बना रहे 5 शातिर गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद - sp lipi singh
हेमजापुर ओपी क्षेत्र से पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 55 हजार रुपए नगद, एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और एक कार बरामद हुए हैं.
जमालपुर एसडीपीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया की हेमजापुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-80 के हेमजापुर ओपी क्षेत्र स्थित सुंदरपुर गांव के बगीचे के पास कुछ युवक जमा हुए है. जो एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विक्की कुमार(पटना), राहुल राज(जहानाबाद), दिनेश मंडल सीता कुंड(मुंगेर), यश आनंद (पटना) और शमशाद अंसारी (अरवल) शामिल है. इनका एक साथी फिरोज उर्फ छंगुरी जो बरदह गांव मुंगेर का रहने वाला था, वह भागने में सफल हो गया. विक्की कुमार पर पटना के खांजी कला थाना में हत्या का 2 मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि जब्त कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है.