मुंगेरः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक है. सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे है. पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लूरल्स की तरफ से मुंगेर विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रिसर्चर शालिनी कुमारी हैं. शालिनी ने कहा कि जनता मुझे नहीं बदलाव को वोट दे. उन्होंने कहा कि अगर पांच साल में मैं विकास नहीं कर पाई तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगी.
'युवाओं को रोजगार की गारंटी'
प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार शालिनी कुमारी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि जनता को अच्छी जिंदगी चाहिए तो मुझे वोट करें. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बदलाव चाहती है. बिहार में बेरोजगारी दूर करना हमारी प्राथमिकता है.