बिहार

bihar

ETV Bharat / state

न ठीक से चल पाते... न कुछ बोल पाते... फिर जनता ने चुन लिया अपना प्रतिनिधि - मुंगेर ताजा समाचार

बिहार के मुंगेर में एक दिव्यांग व्यक्ति को जनता ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया. मिट्ठू कुमार झा न तो ठीक से चल पाते हैं और न ही कुछ बोल पाते हैं. इसके बाद भी जनता ने उन्हें वोट देकर वार्ड सदस्य के पद पर जीत दिलवाई. पढ़ें पूरी खबर...

मिट्ठू कुमार झा ने जीता वार्ड सदस्य चुनाव
मिट्ठू कुमार झा ने जीता वार्ड सदस्य चुनाव

By

Published : Sep 26, 2021, 11:05 PM IST

मुंगेरःअगर आप भी सोचते हैं कि चुनाव लड़ने के लिए काफी पैसों की जरुरत होती है तो ये गलत है. अगर ये सोचते हैं कि किसी की दिव्यांगता के कारण समाज उसे प्रतिनिधि के तौर पर स्वीकार नहीं करेगा तो तो आप गलत हैं. और अगर आप ये सोच बैठे हैं कि चुनाव में नोट के दम पर आपको वोट मिलेगा तो भी आप गलत हैं.

इसे भी पढ़ें- 27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने

मुंगेर के तारापुर प्रखंड के वार्ड संख्या-10 से विजयी वार्ड प्रत्याशी की ये तस्वीरें आपके इन सारे भ्रमों को दूर कर देगी. कई अंगों के इस दिव्यांग का नाम है मिट्ठू कुमार झा. वे न तो ठीक से खड़ा हो पाते हैं, न चल पाते हैं और न ही बोल पाते हैं. बावजूद इसके पंचायत चुनाव में मिट्ठू ने वार्ड सदस्य पद पर जीत हासिल कर लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी बसंत कुमार मिश्रा को 34 वोटों से मात दे दी है.

देखें वीडियो

इस चुनाव में मिट्ठू को 84 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत को महज 54 वोट ही मिल पाए. विजयी प्रत्याशी के भाई बिट्टू कुमार झा ने बताया कि लोगों के कहने पर ही उन्होंने अपने भाई को प्रत्याशी बनाया था और इसके बाद वोट देकर जनता ने समर्थन भी दिया.

इसे भी पढ़ें- Panchayat Election Result: 10 जिलों में काउंटिंग, कुछ के हिस्से में खुशी.. तो कईयों को मिली उदासी

इस जीत के बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने विजयी दिव्यांग प्रत्याशी से बात भी की. जिसमें उन्होंने अपने अंदाज में जनता के भरोसे पर खरा उतरने की बात कही साथ ही उन्हें धन्यवाद भी दिया. आपको बता दें कि मिट्ठू आठवीं कक्षा पास हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details