मुंगेरःअगर आप भी सोचते हैं कि चुनाव लड़ने के लिए काफी पैसों की जरुरत होती है तो ये गलत है. अगर ये सोचते हैं कि किसी की दिव्यांगता के कारण समाज उसे प्रतिनिधि के तौर पर स्वीकार नहीं करेगा तो तो आप गलत हैं. और अगर आप ये सोच बैठे हैं कि चुनाव में नोट के दम पर आपको वोट मिलेगा तो भी आप गलत हैं.
इसे भी पढ़ें- 27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने
मुंगेर के तारापुर प्रखंड के वार्ड संख्या-10 से विजयी वार्ड प्रत्याशी की ये तस्वीरें आपके इन सारे भ्रमों को दूर कर देगी. कई अंगों के इस दिव्यांग का नाम है मिट्ठू कुमार झा. वे न तो ठीक से खड़ा हो पाते हैं, न चल पाते हैं और न ही बोल पाते हैं. बावजूद इसके पंचायत चुनाव में मिट्ठू ने वार्ड सदस्य पद पर जीत हासिल कर लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी बसंत कुमार मिश्रा को 34 वोटों से मात दे दी है.