बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशे में होने का आरोप लगाकर लोगों ने कर दी ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी की पिटाई - मुंगेर का वायरल वीडियो

बिहार के मुंगेर में एक पुलिसकर्मी ने ही शराबीबंदी के कानून की धज्जियां उड़ा दी. शराब के नशे में मुफस्सिल थाने के दारोगा ने चेकिंग के नाम पर बाइक सवार को रोका तो यह हुआ अंजाम, पढ़ें खबर

पुलिस की पिटाई
पुलिस की पिटाई

By

Published : May 15, 2021, 3:32 PM IST

Updated : May 15, 2021, 4:17 PM IST

मुंगेर: मुफसिल थाना क्षेत्र के राम लखन सिंह उच्च विद्यालय महुली के पास एक दारोगा की पिटाई हो गई. लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. दारोगा पर आरोप है कि वे शराब पीकर गश्त कर रहे हैं. इस दौरान दारोगा ने चेकिंग के नाम पर बाइक सवार को रोका तो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने चटकायी लाठी तो युवक ने जड़ दिया मुक्का, फिर देखिए आगे क्या हुआ

कागज मांगना पड़ा भारी
बताया जाता है कि दारोगा एक बाइक सवार को रोककर जैसे ही कागज मांगने लगे तो वाहन चालक ने कहा कि आप शराब के नशे में हैं. फिर क्या था, पुलिसकर्मी ने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया. तभी एक दो वाहन चालक और आ गए. सभी ने कथित तौर पर शराब पिए हुए दारोगा को सबक सिखा दिया. प्रत्यक्षदर्शी की माने तो दारोग नशे में था और शराब पीकर लोगों के साथ गलत व्यवहार कर रहा था.

वीडियो हो रहा है वायरल
स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वीडियो अब जमकर वायरल भी हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत दारोगा के शराब पिए होने की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वीडियो में लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि दारोगा ने शराब पी रखी थी. वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है, लोग कह रहे हैं, इसने शराब पी रखी है, इसको मारो. कोई वीडियो बनाते यह भी कह रहा है एसपी को फोन लगाओ या वीडियो एसपी को दो. इसके बात, दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते है और दारोगा को भीड़ से बचाकर गाड़ी में बिठा कर भेज देते हैं.

किया गया गलत व्यवहार
मुफसिल थानाध्यक्ष ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है. हमारा सिपाही और एक एएसआई ओमप्रकाश टीका रामपुर गए थे. वहां से गश्ती करते हुए वापस आ रहे थे. तभी राम लखन स्कूल के पास वाहन जांच शुरू कर दिया. जहां वाहन जांच के विरोध में लोगों ने दारोगा के साथ गलत व्यवहार किया है.

'मामले की जांच के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दे दिया गया है. वीडियो में जो व्यक्ति पुलिस के साथ मारपीट करते दिख रहा है. उसपर प्राथमिकी दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं. पुलिसकर्मी नशे में थे या नहीं, इसकी भी मेडिकल जांच की जा रही है.'- जग्गनाथ रेड्डी जला रेड्डी, आरक्षी अधीक्षक

यह भी पढ़ें- बेतिया: दबंगों ने लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा डांसर संग किया तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में भोजपुर पुलिस का अनोखा अंदाज, हैंड सैनिटाइड करा लोगों को पहना रहे मास्क

Last Updated : May 15, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details