मुंगेर: मुफसिल थाना क्षेत्र के राम लखन सिंह उच्च विद्यालय महुली के पास एक दारोगा की पिटाई हो गई. लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. दारोगा पर आरोप है कि वे शराब पीकर गश्त कर रहे हैं. इस दौरान दारोगा ने चेकिंग के नाम पर बाइक सवार को रोका तो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने चटकायी लाठी तो युवक ने जड़ दिया मुक्का, फिर देखिए आगे क्या हुआ
कागज मांगना पड़ा भारी
बताया जाता है कि दारोगा एक बाइक सवार को रोककर जैसे ही कागज मांगने लगे तो वाहन चालक ने कहा कि आप शराब के नशे में हैं. फिर क्या था, पुलिसकर्मी ने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया. तभी एक दो वाहन चालक और आ गए. सभी ने कथित तौर पर शराब पिए हुए दारोगा को सबक सिखा दिया. प्रत्यक्षदर्शी की माने तो दारोग नशे में था और शराब पीकर लोगों के साथ गलत व्यवहार कर रहा था.
वीडियो हो रहा है वायरल
स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वीडियो अब जमकर वायरल भी हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत दारोगा के शराब पिए होने की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वीडियो में लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि दारोगा ने शराब पी रखी थी. वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है, लोग कह रहे हैं, इसने शराब पी रखी है, इसको मारो. कोई वीडियो बनाते यह भी कह रहा है एसपी को फोन लगाओ या वीडियो एसपी को दो. इसके बात, दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते है और दारोगा को भीड़ से बचाकर गाड़ी में बिठा कर भेज देते हैं.