बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक - मुंगेर में थाना अध्यक्ष ने की बैठक

मुंगेर में दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं.

munger
शांति समिति की बैठक

By

Published : Nov 4, 2020, 10:54 PM IST

मुंगेर:जमालपुर आदर्श थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा और आस्था का पर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान थानाध्यक्ष ने काली पूजा और लक्ष्मी पूजा में आने वाली समस्याओं की जानकारी आम आवाम और जनप्रतिनिधियों से ली.

शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील
बैठक में थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और दर्जनों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने सभी लोगों से शांतिपूर्वक दीपों का पर्व दीपावली, काली पूजा और आस्था का पर्व छठ मनाने की अपील की. जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग सभी पर्व में थाना की मदद करें.

घाट का जायजा लेने का आग्रह
बैठक में मौजूद लोगों ने अपने गांव में छठ पर्व को लेकर अपने-अपने घाटों के बारे में बताया. छठ से पहले सभी घाट का जायजा लेने का आग्रह थाना अध्यक्ष से किया. इस मामले को थानाध्यक्ष ने गंभीरतापूर्वक लिया और समय से पहले सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर अधिक गहरे पानी वाले घाट में बेरिकेडिंग लगाने की बात कही.

असामाजिक तत्वों पर नजर
थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. पुलिस की कड़ी नजर असामाजिक तत्वों पर रहेगी. दीपावली में पटाखा दुकान पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपील की है कि आप लोग निर्भीक होकर पर्व मनाएं. प्रशासन और प्रतिनिधि सदैव आपकी सेवा में तत्पर है और रहेगी.

आपसी सौहार्द का प्रतीक
जमालपुर अंचलाधिकारी शंभु मंडल ने बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व और मेला आपसी सौहार्द का प्रतिक है. इसलिए आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, उत्तम कुमार सिंह, श्याम अग्रवाल चेंबर सचिव, जमालपुर, कपिल देव मंडल, दयानंद कुशवाहा सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details