बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सदमें में आया अधेड़, आत्महत्या कर दे दी जान - मुंगेर में कोरोना के मरीज ने की आत्महत्या

मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 50 वर्षीय विनोद यादव ने आत्महत्या कर ली. विनोद यादव कैंसर से पीड़ित थे और उनका पटना में ऑपरेशन होने वाला था.

munger
मुंगेर में युवक की आत्महत्या

By

Published : Jul 14, 2020, 4:29 PM IST

मुंगेर: जिले के लाल दरवाजा कोतवाली थाना क्षेत्र के गीता बाबू रोड के रहने वाले 50 वर्षीय विनोद मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को उनका मुंह के कैंसर का ऑपरेशन होने वाला था. ऑपरेशन से पहले कोरोना जांच किया गया, तो इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.

कैंसर से थे परेशान
कोरोना से अब लोग इतने भयभीत हो गए हैं कि आत्महत्या कर ले रहे हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा ओपी अंतर्गत गीता बाबू रोड के रहने वाले 50 वर्षीय विनोद यादव मुंह के कैंसर से पिछले 3 महीनों से परेशान थे. परिवार के लोगों के साथ कैंसर के ऑपरेशन के लिए पिछले एक सप्ताह से वह पटना में रह रहे थे. गुरुवार को उनका कैंसर का ऑपरेशन पटना के पारस अस्पताल में होने वाला था.

क्या कहते हैं परिजन
चिकित्सकों ने ऑपरेशन से पहले कोविड-19 की जांच करवाने की सलाह दी. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इस मामले में मृतक के परिजन शशिकांत ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव की जानकारी जैसे ही विनोद को मिली, वह परेशान होकर सोमवार को पटना वापस लौट आये. इस दौरान वो गुमसुम रहने लगे थे.

फांसी लगाकर आत्महत्या
सोमवार को परिवार के बीच नहीं सोकर घर के दरवाजे पर बने एक अलग कमरे में सोने चले गये. सुबह फांसी के फंदे से लटकता उनका शव बरामद किया गया. उन्होंने आशंका जताई कि शायद कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण वो हिम्मत हार गये और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. लाल दरवाजा ओपी की पुलिस भी जांच करने पहुंच गई है. मृतक के पड़ोसियों ने भी बताया कि वह कैंसर से पिछले 3 महीने से परेशान थे. पटना में ऑपरेशन होने वाला था. वहीं घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details