बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड: कुख्यात नक्सली पवन कोड़ा गिरफ्तार

अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड का नामजद अभियुक्त कुख्यात नक्सली पवन कोड़ा को एसटीएफ ने गिरफ्तार ( Naxalite Pawan Koda arrested ) कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jan 13, 2022, 9:36 PM IST

naxali
naxali

मुंगेर:नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टूड्डू हत्याकांड ( Parmanand Tudu murder case ) में नामजद नक्सली पहाड़ी उर्फ पवन कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने बताया कि पुलिस ने नक्सली पवन कोड़ा उर्फ पहाड़ी कोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली लकड़ीहार गांव निवासी दीना कोड़ा का पुत्र है. गिरफ्तार नक्सली अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड का नामजद अभियुक्त है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में नक्सली धनेश्वर कोड़ा गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य हैं. इस नक्सली के गिरफ्तार होने से पुलिस को संगठन के संबंध में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. गांव में रहकर पुलिस की हर मूवमेंट की खबर नक्सलियों को पहुंचाता था. किसी भी घटना को अंजाम देने में माहिर हैं. तेजतर्रार होने के कारण कभी भी पुलिस के निगाह में नहीं आया, जिसके कारण इससे पहले पुलिस के रिकॉर्ड में कोई मामला दर्ज नहीं है.

ये भी पढ़ें: AK-47 मामले में पति फरार तो पत्नी कर रही थी हथियारों की डील, गिरफ्त में आते ही की चौंकाने वाला खुलासा

एएसपी अभियान ने बताया कि विशेष इनपुट पर एसटीएफ जमालपुर, करेली चीता और जिला पुलिस मुंगेर के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि 23 दिसंबर 2021 की रात में नक्सलियों ने अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू की हत्या कर दी थी. इस मामले में 20 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. अबतक पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसमें अजीमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेन्द्र कोड़ा भी शामिल है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details