मुंगेर:पप्पू यादव ने शराबबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा कि चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों ओर के नेता शराबबंदी में संलिप्त हैं. बिहार में शराबबंदी सिर्फ ढकोसला है. 5000 करोड़ की इकोनॉमी 50000 करोड़ तक अवैध धंधे से ही पहुंच गई. इसमें विपक्ष के लोग भी शामिल हैं. शराबबंदी पर हमेशा चुप रहना और एक दिन अचानक से रामसूरत राय पर हमलावर हो जाना ठीक नहीं. विपक्ष को भी ये इंश्योर करना होगा कि उनके नेता शराबबंदी में संलिप्त नहीं हों.
दरअसल जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मुंगेर में आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बात की. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल दरवाजा में मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे सैकड़ों किसानों के साथ पप्पू यादव भी धरने में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-ड्राई स्टेट की हकीकत : बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा पी रहे शराब, सवालों में शराबबंदी
'सरकार की दोहरीनीति नहीं चलेगी'
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंगेर खगरिया रेल-सह-सड़क पुल में सड़क पहुंच पथ के लिए जो एप्रोच पथ बनाया जा रहा है, उस एप्रोच पथ में अधिग्रहित जमीन के भू-स्वामियों को उचित मुआवजा मिले. सरकार की दोहरीनीति नहीं चलेगी. 15000 रुपए कट्ठा जो मुआवजा सरकार इन रैयतों को दे रही है, वह गलत है. उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. साथ ही इस संबंध में मुख्यमंत्री के सचिव से भी बात करेंगे.