मुंगेर:प्रक्षेत्र के नए डीआईजी पंकज सिन्हा (DIG Pankaj Sinha) ने पदभार संभाल लिया है. कमान संभालते ही डीआईजी पंकज सिन्हा ने कहा कि अपराधियों की अब खैर नहीं, नक्सल समस्या से भी सख्ती से निपटेंगे.
ये भी पढ़ें...पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, चार डीएसपी का हुआ तबादला
"मुंगेर रेंज में अपराधियों के मनोबल को किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं दिया जाएगा. उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. साथ ही उनको सजा दिलाने की दिशा में समन्वय स्थापित कर ठोस पहल की जाएगी."- पंकज सिन्हा, डीआईजी
उन्होंने कहा कि रेंज में पड़ने वाले जिलों में विधि व्यवस्था एवं शांति को बहाल करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. निर्दोष को फंसने नहीं देंगे. लंबित कांडों का ससमय निष्पादन होगा. विधि सम्मत कार्रवाईयों के तहत अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. पुलिस टीम को तेज करना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगी.
ये भी पढ़ें...इसे भी पढ़ें:30 अप्रैल तक बाहरी व्यक्तियों को पुलिस मुख्यालय में नहीं मिलेगी एंट्री
अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर
नॉर्मल पुलिस के तहत न्यायालय से निर्गत वारंट और कुर्की की कार्रवाई में तेजी लाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी. अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगा कर उस को कंट्रोल में किया जाएगा. जबकि जेल से बाहर निकलने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने व उनको मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. उपलब्ध रिपोर्ट पुलिस बल एवं जिला बल कार्रवाई चलेगी.