मुंगेर:केरल की ईवीएम (EVM) से मुंगेर में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे. ईवीएम मुंगेर वेयरहाउस पहुंच गए हैं. जिले में पहली बार पंचायत चुनाव के 6 में से 4 पदों का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा. इसके लिए जिले को केरल से 3 हजार 599 बैलेट यूनिट और 2 हजार 745 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराया गया है.
यह भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: सभी जिलों में होगी बैलेट पेपर की छपाई
प्रथम स्तर पर जिला ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा जांच कर बारकोडिंग लगा दिया गया है. इसके बाद दूसरे चरण में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हैदराबाद की ईवीएम निर्माता कंपनी ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा सभी ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच की जा रही है. पंचायत चुनाव में 2 पदों का चुनाव मत पेटी से कराया जाएगा. इसके लिए मत पेटी को भी तैयार कर लिया गया है.
मुंगेर में एम-टू ईवीएम का प्रथम लेवल जांच करने के लिए निर्माता कंपनी के 5 इंजीनियरों को बुलाया गया है. वे ईवीएम के सभी 16 बटन का बैलेट और कंट्रोल यूनिट को एक दूसरे से जोड़कर जांच कर रहे हैं कि ईवीएम के सभी बटन काम कर रहे हैं या नहीं. इसके कारण जांच के क्रम में ईवीएम के सभी 16 बटन में कंट्रोल यूनिट को जोड़ने के बाद बैलेट यूनिट से एक-एक मत दिया जाता है. इसके बाद कंट्रोल यूनिट में देखा जाता है कि बैलेट यूनिट से दिया गया मत कंट्रोल यूनिट में कैद हो रहा है या नहीं. इस तरह से ही जांच की प्रक्रिया सभी बैलट और कंट्रोल यूनिट को जोड़कर किया जा रहा है.
बता दें कि पंचायत चुनाव में 4 पदों का ईवीएम से और 2 पदों का बैलट बॉक्स से मतदान होगा. पंचायत चुनाव में 6 पदों पर चुनाव कराया जाना है. ईवीएम की कमी रहने के कारण 4 पदों यानी मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य का मतदान ईवीएम से कराया जाएगा. पंच और सरपंच का चुनाव बैलट बॉक्स के माध्यम से कराया जाएगा. इसी कारण प्रत्येक मतदान केंद्रों पर चार बैलट यूनिट और चार कंट्रोल यूनिट के अलावा दो बैलट बॉक्स लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-नीतीश के बड़े कद के नीचे फूट नहीं पा रही JDU की बेल, ये गुटबाजी है या कुछ और?