मुंगेर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण में डाले गए वोटों की गिनती शुक्रवार को हुई. मुंगेर के असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य का परिणाम (Panchayat Election Result) ड्रॉ हो गया. दो वार्ड सदस्य पलटुस कुमार और राजेश राय को बराबर (65-65) मत मिले. परिणाम टाई होने के बाद लकी ड्रॉ से पलटुस कुमार जीते.
यह भी पढ़ें-तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी JAP: पप्पू यादव
पूरबसराय डायट सेंटर में असरगंज प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती हुई. वार्ड सदस्य के वोटों की गिनती में पता चला कि दो प्रत्याशी को बराबर मत मिले हैं. निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने पुर्जा निकालकर जीत-हार का फैसला करवाया.