बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पंचायत समिति सदस्यों की बैठक खत्म, जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर की गई चर्चा - पंचायत समिति

बुधवार को सदर प्रखंड के डॉ अंबेडकर भवन के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई. बैठक में सर्वसम्मति से जन सरोकार से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए.

munger
munger

By

Published : Jun 24, 2020, 7:52 PM IST

मुंगेर: पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड बुधवार को सदर प्रखंड के डॉ अंबेडकर भवन के सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजना कुमारी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आयोजित की गई. बैठक में जन सरोकार के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए.

सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक की शुरुआत भारत -चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई. बैठक में सर्वसम्मति से जन सरोकार से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए. वहीं बैठक से अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.

जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर की गई चर्चा
इस बैठक में जैविक विविधता समिति के अध्यक्ष विभांशु कुमार निराला ने कोरोनो महामारी से बचाव सहित अन्य जानकारी दी. बैठक मे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, सात निश्चय योजना, लघु सिंचाई, कृषि बिजली सहित आदि मुद्दों पर सदस्यों ने चर्चा की. बैठक में 15वीं वित्त आयोग से आने वाली राशि के क्रियान्वयन के लिए योजना की मांग की गई. इस राशि के क्रियान्वयन के संबंध में सदस्यों को विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी.

बाढ़ को लेकर डीएम से की गई मांग
इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आधारभूत ढांचे की वृद्धि, बसावटों में पीसीसी सड़क निर्माण, सैरातों का विकास, खेल मैदान की व्यवस्था, सरकारी भवनों की चारदीवारी निर्माण आदि विषयों पर सदस्यों को जानकारी उपलब्ध कराई गई. संभावित बाढ़ की तैयारी और सैरातों की बंदोबस्ती के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए का अनुरोध पंचायत समिति द्वारा डीएम से किया गया.

कई प्रस्ताव किए गए पारित
वहीं आंगनवाड़ी केंद्र, लोहिया स्वच्छता अभियान से सामुदायिक शौचालय का निर्माण एससी-एसटी लाभुकों के बीच कराए जाने की मांग पंचायत समिति सदस्य संतोष पासवान ने की. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने मजदूरों का निबंधन कराने के लिए पंचायत समिति सदस्यों से अनुरोध किया. साथ ही बंद पड़े चापाकल को अविलंब ठीक कराने का प्रस्ताव पारित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details