मुंगेर: बिहार में डिजिटल क्रांति तेज गति से हो रही है. राज्य के कोने-कोने में तेज इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जा रहे हैं. मुंगेर जिले में भी सीएससी के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचाया जा रहा है. प्रत्येक गांव के पांच संस्थानों को निशुल्क 1 वर्ष तक इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही तेज इंटरनेट कनेक्शन से किसान, छात्र, नौजवान और अन्य वर्ग के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें:1,000 दिनों के अंदर 6 लाख से ज्यादा गावों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाया जाएगा: पीएम मोदी
निशुल्क दिया जा रहा ब्रॉडबैंड बॉक्स
डॉक्टर की भी टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण उचित सलाह लेकर अपना इलाज करा सकेंगे. डिजिटल क्रांति आने से गांव के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. तारापुर अनुमंडल के धोबई, लौना, असरगंज सहित अन्य इलाके के गांव में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य सीएससी के द्वारा युद्ध स्तर पर चल रहा है. कई इलाके में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य पूर्ण होने के पश्चात आंगनबाड़ी सेविकाओं को ब्रॉडबैंड बॉक्स निशुल्क दिया जा रहा है.
प्रत्येक नागरिक को इंटरनेट की सेवाएं
बता दें कि ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा भारत नेट परियोजना से राज्य में डिजिटल क्रांति आएगी. परियोजना के तहत राज्य के 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है. इससे राज्य के प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक को इंटरनेट की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. यह परियोजना दूरसंचार विभाग, सूचना और तकनीक मंत्रालय और सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) के संयुक्त प्रयास से क्रियान्वित होंगी. बिहार राज्य में कुल 34,821 सीएससी यानी सामान्य सेवा केंद्र हैं. इनके साथ काम कर रहे लोगों को इस इंटरनेट परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें:अररिया: PM मोदी ने की 'घर तक फाइबर' योजना की शुरुआत, अब हर घर पहुंचेगा इंटरनेट