मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (High Speed Havoc) देखने को मिला है. जिले में गंगटा-जमुई मुख्य मार्ग परमोटरसाइकिल और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल (Hospital) में जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:कैमूर में दो बाइकों के बीच टक्कर, 3 की मौके पर मौत और 1 गंभीर
घटना के संबंध में एसडीपीओ हवेली खड़गपुर राकेश कुमार ने बताया कि मुंगेर-जमुई मुख्य मार्ग पर रायपुरा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं बोलेरो चालक टक्कर मारने के बाद वाहन को लेकर फरार हो गया.
उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, गंगटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सभी को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में हवेली खड़गपुर के बिहारीपुर गांव निवासी अमन तांती की मौत हो गई.
वहीं दोनों घायल पप्पू और दिनेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दिनेश और पप्पू भी बिहारीपुर गांव का रहने वाला है. तीनों किसी काम से लक्ष्मीपुर जा रहे थे. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी सुमन कुमार ने बताया कि बोलेरो तेज रफ्तार में जमुई की ओर से आ रहा था और ये तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गंगटा की ओर जा रहे थे. तभी रायपुरा के पास ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें:रोहतास में सड़क हादसा: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, दो बच्चों की मौत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP