मुंगेर:बिहार कांग्रेस में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास की मुंगेर यात्रा प्रस्तावित है. इसकी तैयारी को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस के ललन कुमार मुंगेर आए. इस दौरान उन्होंने अनुशासनहीनता पर कहा कि अब पार्टी में गलत कार्य करने वालों के खिलाफ अनुशंसा नहीं, उन पर कार्रवाई होगी. कांग्रेस अब ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स करने वालों को तरजीह नहीं देगी, कुछ गलतियां हुई थी, उन्हें सुधार कर अब कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सबसे पहले आगे रहेगा.
यह भी पढ़ें -किसान सत्याग्रह यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी, कृषि कानूनों के विरोध में निकाली पदयात्रा
कार्यकर्ताओं की आपस में हाथापाई
कांग्रेस में अंतर कलह जारी है. बिहार कांग्रेस प्रभारी जहां जा रहे हैं वहां उनकी सभा में हंगामा हो रहा है. 12 जनवरी पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में उनके सामने कुर्सियां चली और हाथापाई हुई. इसके बाद गोपालगंज में उनके सामने ही जिले के नेता और कार्यकर्ताओं की आपस में हाथापाई और धक्का मुक्की हुई.
अभिनंदन समारोह में हंगामा
बक्सर में भक्त चरण दास के सामने स्थानीय कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी को पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी. वहीं, भोजपुर में तो कांग्रेस को फजीहत का सामना करना पड़ा. पूर्व एमएलसी डॉ. ज्योति ने प्रदेश प्रभारी का अभिनंदन समारोह में ही हंगामा शुरू कर दिया. ताजा उदाहरण बेगूसराय का है जहां राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती में जमकर हंगामा हुआ.