मुंगेर: प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. ताजा मामला नया रामनगर थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब एनएच 80 के पास का है. जहां मोटरसाइकिल सवार शिक्षकों को ट्रक चालक ने कुचल दिया. हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मुंगेर: बाइक सवार दो शिक्षकों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत - रामनगर थाना क्षेत्र
मुंगेर के तेलिया तालाब एनएच 80 पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार दो शिक्षकों को कुचल दिया. जिसके बाद वहां से फरार हो गया. इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है.
मोटरसाइकिल सवार पर ट्रक चालक ने चढ़ाया ट्रक
घायल गौतम ने बताया कि मैं और सुनील कुमार इंटर परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन का कार्य टाउन उच्च विद्यालय में आकर प्रतिदिन करते थे. इसी सिलसिले में हम असरगंज से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुंगेर आ रहे थे. तभी पीछे से बरियारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने हमें कुचल दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
छानबीन में जुटी पुलिस
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने असरगंज थाना क्षेत्र के सजुवा निवासी गौतम कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल गौतम कुमार का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.