बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: सड़क पर बांधी भैंस तो मार दी गोली, घायल की हालत नाजुक - मुंगेर न्यूज

मुंगेर में सड़क पर मवेशी बांधने के विवाद में 45 वर्षीय अरविंद यादव को एक युवक ने कनपटी में गोली मार दी. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर

सड़क पर भैंस बांधने के विवाद में मार दी गोली
सड़क पर भैंस बांधने के विवाद में मार दी गोली

By

Published : Aug 27, 2021, 5:42 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 6:58 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में सड़क पर भैंस बांधने (Dispute Of Buffalo Tying) के विवाद में एक शख्स को कुछ लोगों ने मिलकर गोली मार दी(Shot a Man). घयाल की हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने मरीज का प्राथमिक उपचार (First Aid) कर सिटी स्कैन (City Scan) किया तो कनपटी में गोली लगी थी. उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर (Patna Refer) कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: कॉलेज परिसर में बुजुर्ग अभिभावक को पुलिसकर्मी ने दमभर पीटा

दरअसल, धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव में गुरुवार की देर रात मवेशी को सड़क पर बांधने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से 45 वर्षीय अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गय. डॉक्टरों ने मरीज का प्राथमिक उपचार कर सिटी स्कैन किया तो कनपटी में गोली लगी थी. उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए अरविंद यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना की जानकारी देते हुए घायल अरविंद की पत्नी रेनू देवी ने बताया कि धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव के काली स्थान के समीप सड़क पर जानवरों को रोजाना की तरह बांधा गया था. उसी दौरान पास के ही मुखी यादव, छावो यादव, दीपक कुमार, नीरज कुमार, धीरज यादव एवं मिथलेश उर्फ गुलशन के द्वारा सड़क पर बंधे जानवर को हटाने की बात कहने लगे.

ये भी पढ़ें-मुंगेर: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड में CID ने पटना HC को सौंपी जांच रिपोर्ट

इस दौरान जब अरविंद यादव ने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए अरविंद यादव को लाठी डंडे एवं लोहे की रड से मारकर घायल कर दिया गया. जब परिजन बीच बचाव करने आए तो मुखी यादव के द्वारा दो गोली चलाई गई जिसमें एक गोली अरविंद यादव के बांये कनपटी में जा लगी. इसके बाद दहशत बनाने के लिए प्रवीण यादव ने दूसरा गोली हवा में चलाई. जिसके बाद सभी लोग मौके फरार हो गए.

बताते चलें कि जिले में अपराधिक घटनाएं रुक नहीं रही है. लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे लोगों का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है. जिले में अपराधियों (Crime in Munger) ने गुरुवार की देर रात दुकान के बाहर बैठ मिठाई एक दुकानदरा की गोली मारकर हत्या (Shopkeeper Shot Dead) कर दी. शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. अभी किसी ने आवेदन नहीं दिया है. घटना के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर कार्रवाई (Action On Application)की जाएगी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल

ये भी पढ़ें-नहीं...नहीं मंत्री जी, मुंगेर में नहीं, जमुई में है मंजोष गांव

Last Updated : Aug 27, 2021, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details