मुंगेर:तारापुर विधानसभा क्षेत्रके कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा (Congress candidate Rajesh Mishra) के प्रचार वाहन से कुचलकर एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई. झंडा पोस्टर बैनर लगा स्कॉर्पियो प्रचार वाहन रविवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पीएचडी कार्यालय के सामने सड़क के किनारे पौधों में पानी दे रहे 55 वर्षीय बटेश्वर मंडल को धक्का मार दिया. जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गया. बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मॉडल हत्याकांड: सुपारी किलर गिरफ्तार, 5 लाख में किया था मोना की हत्या का सौदा
घटना के प्रत्यक्षदर्शी मदन कुमार ने बताया कि संग्रामपुर की ओर से तारापुर की ओर जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार वाहन की स्पीड काफी ज्यादा थी. शायद वह तारापुर में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में शामिल होने तेजी से जा रहा था, क्योंकि वहां कार्यक्रम शुरू हो चुका था. तभी संग्रामपुर पीएचडी कार्यालय के सामने सड़क के बाएं किनारे वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों में पानी देने का काम कर रहे बिरजपुर निवासी वन कर्मी बटेश्वर मंडल को स्कार्पियो ने धक्का मार दिया.
मदन ने बताया कि वन कर्मी को धक्का मारने से पहले स्कॉर्पियो ने उसके साइकिल को भी धक्का मारा. साइकिल पर चढ़ते हुए वह वन कर्मी को कुचला, उसके बाद स्कॉर्पियो मकान की दीवार में जाकर टकरा गई. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो पर ड्राइवर ही था. धक्का लगने के बाद शायद ड्राइवर निकल गया था.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में दिखा चुनावी उत्साह, वोट डालने नाव से मतदान केंद्र पहुंचे वोटर
वहीं, वन कर्मी को धक्का मारने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. आनन-फानन में घायल को ई-रिक्शा पर बिठाकर संग्रामपुर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में तारापुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रचार वाहन हमारा था, लेकिन वह संग्रामपुर से तारापुर आ रहा था. हम लोगों की सभा तारापुर में चल रही थी. ड्राइवर से कल से कॉन्टेक्ट नहीं हो रहा था. ड्राइवर की गलती के कारण एक सरकारी कर्मी की मौत हुई है. मैं उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं. वहीं इस संबंध में संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.