मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी की तबीयत पिछले एक सप्ताह से खराब थी. रविवार को उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.
व्यक्ति का सैंपल लेकर आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग पटना भेजा गया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने कहा कि आयुक्त कार्यालय के कर्मी को दूसरी अन्य बीमारियां भी थी.
22 मार्च को पहली मौत
कोरोना से पहली मौत बिहार में मुंगेर जिले के ही एक व्यक्ति की हुई थी. कतर से आए 38 वर्षीय व्यक्ति को किडनी की बीमारी थी. उसे मुंगेर से पटना इलाज के लिए एम्स ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान ही 22 मार्च को उसकी मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के बाद उसे संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिया गया, जहां जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था. वहीं लगभग 100 दिन के बाद 8 जुलाई को कोरोना से एक और मौत हो गई.