मुंगेर: बिहार के मुंगेर में भारी मात्रा में अवैध बिजली तारके साथ एक युवक को गिरफ्तार किया (One Person Arrested with Electric Wires In Munger) गया है. जिले के सजवा हथियोंक रोड के हनुमान मंदिर के पास एक दिल्ली नंबर वाली इंडिका कार से करीब 1000 मीटर 33 केवी वोल्ट का अवैध बिजली के तार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आए दिन बिजली का तार चोरी होने की सूचना लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी.
यह भी पढ़ें- कटिहार: चोरों के निशाने पर बिजली की तार, लाखों रुपये का कॉपर वायर किया साफ
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार असरगंज थाना पुलिस समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर लौट रही थी. गश्ती दल को देखकर कार ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा. तभी असरगंज पुलिस ने वाहन चालक को धर दबोचा. युवक सुलतानगंज थाना क्षेत्र निवासी पंकज कुमार साह है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
"मामले में हवेली खड़गपुर कनीय अभियंता और तारापुर सहायक अभियंता के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही हैं. वहीं गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है." :-कौशलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, असरगंज
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: बिजली के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, 3 मासूमों के सिर से छिना पिता का साया