मुंगेर: जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देर शाम एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसको लेकर सिविल सर्जन पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि 22 वर्षीय हवेली खड़गपुर प्रखंड के पुरुष प्रवासी मजदूर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कुल 159 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
मुंगेर में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 128 लोग हो चुके हैं स्वस्थ - corona death in bihar
सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इस वायरस के वजह से पूरे विश्व में दहशत का माहौल है. इस वजह से लोग बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करें. कोरोना को सजगता के साथ ही हराया जा सकता है.
'128 लोग स्वस्थ होकर लौट चुकें है घर'
सिविल सर्जन पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला में बिहार का पहला कोरोना पोजेटिव मरीज मिला ही नहीं था. बल्कि कोरोना से उसकी मौत हो चुकी थी. 23 मार्च के बाद से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार की देर शाम को को भी हवेली खड़गपुर प्रखंड के 22 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक 159 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इस वायरस के कारण एक की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 30 हैं. जबकि 128 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
'कोरोना का खतरा अभी टला नहीं'
सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इस वायरस के वजह से पूरे विश्व में दहशत का माहौल है. भारत सरकार ने भी लगभग 2 महीने तक पूरे देश में लॉकडाउन किया था. अब धिरे-धिरे बंदी में रियायत दी जा रही है. इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया. इस वजह से लोग बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करें. कोरोना को सजगता के साथ ही हराया जा सकता है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिग और मास्क का उपयोग करने की अपील की.