बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत, स्कॉर्पियो से टकराई बाइक, दूसरा घायल - साहिबगंज बाइक सवार और स्कॉर्पियो की टक्कर

साहिबगंज के साक्षरता चौक के बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 6, 2021, 9:57 PM IST

साहिबगंज/मुंगेर: शहर के साक्षरता चौक के पास उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया. जब बाइक सवार दो युवकों की टक्कर स्कॉर्पियो के साथ हो गई. हादसा इतनी जोरदार थी की हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़े-देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद

बिहार के व्यक्ति की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोरियों से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक साक्षरता चौक पर सकरीगली जाने के लिए मुड़े, उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो में बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक अमन ने बताया कि रिश्ते में दोनों जीजा और साले लगते हैं, जीजा अमित कुमार जमालपुर बिहार का रहने वाला है जिनकी मृत्यु हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details