मुंगेर: जिले के सदर बाजार जमालपुर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सदर बाजार इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. इलाके में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी प्रमुख प्रवेश द्वार पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. लोगों को जरूरत का सामान पुलिस प्रशासन उनके घर तक उपलब्ध करवाएगी.
मुंगेर: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, जमालपुर सदर बाजार इलाके को किया गया सील
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है. सदर बाजार इलाके क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह लॉक कर दिया है. सभी जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
जिले में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है. सदर बाजार इलाके क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह लॉक कर दिया है. सभी जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सदर बाजार इलाके की दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लोगों को माइक से घर में ही रहने की अपील की जा रही है. साथ ही जरूरी सामान के लिए प्रशासन ने अपने कर्मी को प्रतिनियुक्त किया है.
जरूरी सामान प्रशासन करवाएगा मुहैया
जिले के आरक्षी अधीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज बिहार शरीफ नालंदा से जमात में शामिल होकर वापस अपने घर जमालपुर लौटा था. प्रशासन द्वारा उसे पहचान कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया. वहीं मंगलवार को 60 वर्षीय वृद्ध का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन हरकत पूरी तरह चौकन्नी होकर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस इलाके के लोग अब घर में ही रहेंगे. जरूरी सामान प्रशासन इनके घरों तक मुहैया करवाएगी.