मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले मेंएक पुलिसकर्मी ने बीआरएम कॉलेज (BRM College) परिसर में छात्राओं के बीच एक बुजुर्ग अभिभावक (Old Parents) को जमकर पीट दिया. लात-घूंसों से दम भर बुजुर्ग अभिभावक को पीटा. पीटने से पुलिसकर्मी का मन नहीं भरा तो बुजुर्ग अभिभावक को कॉलर पकड़कर पूरे कॉलेज परिसर (College Campus) में घुमाते हुए, थाने की गाड़ी ने बिठाया. पिटाई का वीडियो (Video) तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Munger Crime News: DM की धूसखोरों पर बड़ी कार्रवाई, दो सरकारी कर्मी एवं दो दलाल गिरफ्तार
छात्रसंघ दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. दरअसल, बीआरएम कॉलेज माधोपुर में एक अभिभावक के साथ पुलिस ने बदतमीजी की. बदतमीजी इस कदर की सभी छात्राओं के बीच पुलिस ने उसे कई थप्पड़ रसीद कर दिए. वह बुजुर्ग अभिभावक गिर पड़ा तो, उसे पैर से भी मारा, इसके बाद उसे कॉलर पकड़कर थाने की गाड़ी में बिठा लिया.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को इंटर में नामांकन को लेकर लगभग 200 से अधिक छात्रा अपने अभिभावक के साथ बीआरएम कॉलेज माधोपुर आई थीं. इस दौरान एक अभिभावक लाइन में खड़ी अपनी बच्ची के पास फोटो कॉपी करा कर, जरूरी कागजात देने गया. तभी उनकी एक पुलिसकर्मी से नोकझोंक हो गई.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में पहली बार EVM से होगा मतदान, तैयारी में जुटा प्रशासन
नोंकझोंक से नाराज बासुदेवपुर थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अभिभावक को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं बुजुर्ग अभिभावक के कॉलर पकड़कर पुलिसकर्मी उसे थाने की गाड़ी पर बिठाने पूरे परिसर से खींचते हुए ले गया. यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में विभिन्न छात्र संघ के नेताओं ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.