बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में कोरोना का वार, मरीजों की संख्या पहुंची 100 के पार - corona patients in bihar

मुंगेर में सोमवार 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 102 हो गई है.

munger
munger

By

Published : May 4, 2020, 4:56 PM IST

Updated : May 5, 2020, 3:35 PM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को सात नए पॉजिटिव केस की पुष्टि के साथ ही यहां मरीजों की संख्या 102 पहुंच गई है. इसके साथ ही मुंगेर बिहार का पहला जिला हो गया है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है. पिछले 3 दिनों से जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला था, लेकिन सोमवार को एक साथ यहां सात नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

6 पुरुष और एक महिला कोरोना पॉजिटिव
इस बारे में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि नए पॉजिटिव केस में 6 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. जिसमें जमालपुर प्रखंड के चंदनपुरा गांव निवासी 60 वर्षीय पुरुष हैं, सदर बाजार जमालपुर में एक 55 वर्षीय पुरुष, टेटिया बंबर प्रखंड में 32 वर्ष, 14 वर्ष, 45 वर्ष और डेढ़ वर्ष के कुल चार पुरुष हैं, जबकि बरियारपुर प्रखंड की एक 30 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है.

देखें रिपोर्ट
नए इलाकों में फैला संक्रमण का जालअब तक जिले के सदर प्रखंड, नगर निगम क्षेत्र और जमालपुर का शहरी क्षेत्र ही कोरोना से प्रभावित हुआ था. लेकिन अब कई नए इलाकों में भी कोरोना वायरस फैल चुका है. जो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वे ग्रामीण इलाकों के हैं. ये सभी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आए हुए मजदूर हैं. ये लोग जब गांव आए थे तभी जिला प्रशासन ने सभी को क्वॉरेंटाइन करते हुए विद्यालय में रख दिया था. जांच के बाद कुछ लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इन लोगों का कांटेक्ट लार्ज स्केल पर नहीं है, इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

मरीजों की संख्या पहुंची 102
पहले चरण में मुंगेर में कोरोना से कम लोग इन्फेक्टेड हुए थे. लेकिन दूसरे चरण में जब सदर बाजार जमालपुर में 15 अप्रैल को एक जमाती को कोरोना पोजेटिव पाया गया, उसके बाद से जिले में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती चली जा रही है. बीते 41 दिन में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 102तक पहुंच गई है. जिसमें अब तक 1 की मौत हो चुकी है और 22 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details