बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डरा रही कोरोना की रफ्तार, बिहार में आंकड़ा 8 हजार के पार - कोतवाली थाना क्षेत्र

सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन पूरी तरह समाप्त हो चुका है. लोगों की आवाजाही अधिक हो गई. संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. लोगों को खुद से सजग रहना चाहिए. सरकार हमेशा के लिए बंदी नहीं लगा सकती है.

munger
munger

By

Published : Jun 27, 2020, 4:56 PM IST

मुंगेर:भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना से लोग परेशान हैं. बिहार में भी कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मुंगेर में भी संक्रमण के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 90 दिनों में संक्रमण ने 330 के आंकड़े को पार लिया है. हालांकि, रिकवरी रेट से कुछ राहत जरूर है.

बता दें कि संक्रमण को रोकने के लिए देश में एहतियात के तौर पर लॉकडाउन लागू किया गया था. लेकिन, अर्थव्यवस्था के मद्देनजर देश में अनलॉक 1 लगाया गया. अनलॉक वन में देश में काफी कुछ खुल गया है. लोग संक्रमण के खतरे को भूल मास्क लगाने में भी कमी कर रहे हैं. यही वजह है कि बंदी में रियायत देने के बाद संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रही है.

'डरा रहे कोरोना के आंकड़े'
इस मामले पर सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रहे हैं. लोग मास्क लगाने में खुद की तौहीन समझ रहे हैं. कोरोना के आंकड़े अब और डरा रहे हैं. लॉकडाउन में जहां जिंदगी को रफ्तार दी जा रही है. वहीं, कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने चिंता और बढ़ा दी है.

सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार

'जिले में अब तक 330 संक्रमित मरीज'
सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन पूरी तरह समाप्त हो चुका है. लोगों की आवाजाही अधिक हो गई. संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. लोगों को खुद से सजग रहना चाहिए. सरकार हमेशा के लिए बंदी नहीं लगा सकती है. जिले में पिछले 90 दिन के अंदर 322 संक्रमित मरीज मिले हैं. लोगों को पहले से ज्यादा सावधान-सजग होना पड़ेगा.

सब्जी मंडी बना कोरोना का खतरनाक केंद्र
कोतवाली थाना क्षेत्र के महज दो सौ कदम की दूरी पर स्थित है. थोक सब्जी मंडी में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक लोग खरीदारी करने के लिए विभिन्न प्रखंडों से आते हैं. एक छोटे से मैदान में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होने से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं. यहां ना तो प्रशासन लोगों को जागरूक करने में सक्षम हो पाया है और नाही लोग खुद से जागरूक हो रहे हैं. जिस वजह से यहां कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा संक्रमण का आंकड़ा
बिहार में संक्रमण के आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 190 नए मामलों की पुष्टि की हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8 हजार 678 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 56 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. वहीं, बात अगर पूरे देश की करें तो भारत में संक्रमण का आंकड़ा 5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. जबकि इस वायरस के कारण 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details