बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पकड़ा गया कुख्यात नक्सली छोटू कोड़ा, बरमसिया जंगल से हुई गिरफ्तारी - मुंगेर में नक्सली गिरफ्तार

जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव से कुख्यात नक्सली छोटू कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Naxal arrested in Munger
मुंगेर में नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2021, 8:04 PM IST

मुंगेर (जमालपुर): नक्सल प्रभावित धरहरा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव से कुख्यात नक्सली छोटू कोड़ा को पुलिस ने रविवार को दबोच लिया. नक्सली छोटू कोड़ा की गिरफ्तारी एसपी अभियान राजकुमार राज के नेतृत्व में धरहरा पुलिस की मौजूदगी में की गई.

गिरफ्तार नक्सली के बारे में एसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि छोटू कोड़ा के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के अनुसार, बरमसिया जंगल के पास एक गांव में हार्डकोर नक्सली अरविंद यादव के राइट हैंड कहे जाने वाले छोटू कोड़ा का नक्सली दस्ते के साथ पहुंचने की जानकारी मिली थी. उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई.

नक्सली के खिलाफ 307 सहित कई मामले दर्ज
धरहरा पुलिस की सहयोग से छापेमारी करते हुए पुलिस ने छोटू कोड़ा नामक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि छोटू कोड़ा 307 सहित कई मामले में फरार चल रहा था. नक्सली छोटू कोड़ा की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बताया कि धरहरा, हवेली खड़गपुर, जमुई, झाझा और कजरा के जंगलों में छोटू कोड़ा का बड़ा आतंक था. छापेमारी में धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details